हमारे देश में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यह एक सांस्कृतिक त्योहार है जिसे सभी भारतीयों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। उस दिन सभी स्कूल और कॉलेज तिरंगे के कपड़े पहनने का कार्यक्रम आयोजित करते हैं। अब अगले साल भारत 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा।
भारतीय हर साल 26 जनवरी के इस दिन को बेहद यादगार बनाते हैं। इस दिन, भारत का संविधान आधिकारिक तौर पर लागू हुआ था। यानी 26 जनवरी 1950 को इसने भारत सरकार अधिनियम (1935) को भारत के मॉडल शासी दस्तावेज के रूप में बदल दिया। यह ऐतिहासिक घटना हर साल लोगों का दिल जीत लेती है।
इस खुशी के मौके पर, हमारी टीम के पास आपके परिवार और दोस्तों को भेजने के लिए कुछ है कुछ इच्छाओं, संदेशों, उद्धरणों, व्हाट्सएप स्टेटस के साथ आते हैं
71 Republic Day Wishes In Hindi
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“करता हूँ भारत माता से
गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा
कोई बंदगी ना मिले,
हर जन्म मिले
हिन्दुस्तान की पावन धरा पर
या फिर कभी जिंदगी ना मिले.”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“जय गणतंत्र, जय संविधान
होके बेखौफ़ हवाओं से
चिराग चंद जगमगाएंगे
तारीख़ ए वतन में कुछ नाम
कभी मिटने न पाएंगे।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“मेरा देश एक गणतंत्र है
सभी के विचार स्वतंत्र है।
समान अधिकार दिया सबको
मेरे संविधान में ऐसा मंत्र है
मेरे देश में जिन्दा जनतंत्र है।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“जय गणतंत्र, जय संविधान
है नमन बापू के जप को,
है नमन बाबा के पथ की,
नमन है वीरो के यश की,
है नमन गणतंत्र भारत को,
जय गणतंत्र जय संविधान।।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“जहाँ हर कोई हो परिपूर्ण
लीग खिलैंगे, देश खिलेगा
लीग बढ़ेंगे, देश बढ़ेगा
प्रेम बढ़े, सीहाट्र बढ़े और बढ़े सम्मान
हो गया भारत महान.”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“जहन में मैेरे कोई और बात न आए,
तन मेरा फकत वतन के काम आए,
आखिरी ख्वाहिश महज इतनी सी है,
शहीदीं की गाथाएं पूरे कौम की सुनाएं।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“अलग है भाषा, धर्म, जात और
प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है।
गौरव राष्ट्रधवज तिरंगा श्रेष्ठ
हर साँस, हर गूँज में देश का अभिमान होना चाहिए
हर दिल, हर धड़कन में बस हिंदुस्तान होना चाहिए..!!
जय हिंद जय भारत..!!”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“तिरंगा लपेट कर एक भाई लायी है।
वो राखी तिरंगे को बांध आयी है।
शहादत के खूँन से हिम लाल जमा है।
गंगा पानी में अपने इंकलाब लाई है।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
Republic Day Thoughts In Hindi

►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा
दिल में बसाये रखना.”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा
मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह
ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“जय गणतंत्र, जय संविधान
आज 73 वां गणतंत्र दिवस हम मना रहे हैं,
संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने बनाया है,
हमें हुमारी आजादी 2 दिनों में समेटनी नहीं है,
हमें आजादी को 366 दिनों तक मनाना है,
रोज बरोज याद करना है शहीदों के त्याग को,
हररोज याद करना है आजादी के दीवानों को..।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“धुंधला गयी है आँखे माँ
कहाँ गयी तू,
स्वतंत्रता दिवस में ढूंढा
गणतंत्र दिवस में भी
कहाँ गयी तू,
तेरे बच्चे राह ताक रहे आजा तू..
मेरे प्यारे वतन
मौत से भी लड़ जाएँगे
हाथों में जज़्बे की मशाल लिए
सब कुछ कुर्बान है ऐ वतन
तेरी मिट्टी की ख़ुशबू के लिए।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“भारतीय गणतंत्र दिवस का,
दुनियाँ साहसिक ढंग देखेगा।
सैन्य शक्ति, भारतीय सभ्यता,
संग संविधान का रंग देखेगा।
हर गर्व को परिभाषित करती,
राजपथ इसका उमंग देखेगा।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“नया भारत बनाना है।
भ्रष्टाचार का नामो निशान मिटाना हे
साक्षरता का दीप जलाना है।
कुरीतियों का नाश करना है
गांधी नेहरू का सपना साकार करना है।
उठो मेरे देश के युवाओ
हमे ही स्वर्ण भारत का नवनिर्माण करना है.”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
Heart Touching Republic Day Quotes In Hindi

►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“सभी वर्गो को बराबर की हक़ दी है,
सभी धर्मों के हितों की रक्षा की है,
महापुरुषों ने ऐसा लोकतंत्र बनाया,
जिसकी सभी ने परिकल्पना की है !!
गणतंत्र दिवस की बधाई!”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“वो चाहत ही क्या, जिसमें इंतजार न हो
वो प्यार ही क्या, जिसमें तकरार न हो
वोनफरत ही क्या, जिसमें कड़वाहट न हो
वो दिल ही क्या, जिसमें वतन के लिए
मोहब्बत न हो।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“किसी समय एक
लडके को उसकी “”जाति””
की वजह से पाठशाला में दाखिल
होने से मना कर दिया गया था.
उसने ही भारत का शासन चलाने की किताब
लिख डाली.”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“सलाम है उन महापुरुषों को
जिनके बलिदानों ने स्वरॉज दिलाई थी
उत्कृष्ट संविधान की रचना कर
हमें गणतंत्र दिलवाए थे
जनसाधारण सत्ता में सुनामी लाए थे।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“दो साल,ग्यारह महीने,
अठारह दिन में पूर्ण
हुआ भारतीय रांविधान
अनुच्छेदों में लिपटा,
, अधिकार सुरक्षित करता,
तिंगे की शौर्य गाथा कहता,
राष्ट्रीय गणतंत्र पर्व महान।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“मेरे प्यारे वतन, गणतंत्र दिन पर,
केसरीया सा रंगू शहीदों पर,
धानी रंगा है हरियाली पर,
सफेद हो आसमान पर,
नीला चल पड़ा वक्त पर,
चढ़ा है हर रंग आज हमपर!!”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
Read Also:
• __________________________
• __________________________
• __________________________
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“नफरत बुरी है न पालो इसे, दिलो में नफ़रतें है।
निकालों इसे…
न तेरा, न मेरा, न इसका न उसका…
ये सबका वतन है संभालों इसे ।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“हमारा देश जो परतंत्र था आज
स्वतंत्र है, हमारा जनतंत्र जिसने
संविधान के महामंत्र से राजतंत्र
को प्रजातंत्र में बदल दिया,
आज हमारा देश गणतंत्र है.”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
Happy Republic Day 2023 Quotes In Hindi

►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“जिस मिट्टी में रंग है शामिल,
हर जाति, प्रांत, हर धर्म का ॥
हक़ और सम्मान है देश की हर
इकाई का, हर बहन, हर भाई का ॥”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं!”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“जैसे राष्ट्रगान जुड़ा है गणतंत्र से
वैसे हम जुड़े हैं भारत से
जैसे हमारी पहचान है हमारे धर्म से
वैसे हर धर्म की पहचान है भारत से
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“शोख फिज़ाएं सर्द हवाएं,
दे रही दस्तक !
अनुभव सपनों के गवाक्ष खोल,
गणतंत्र की राह में,
एक विश्वास ,एक आस्थ
एक स्नेह-नि्झर,
निसृत होने दो!!..”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“गणतंत्र – समूहों द्वारा तैयार की गई व्यवस्था
थोड़ी हो गई अस्त -व्यस्त,आज की माँग है बदलाव
करना होगा इन्हें दुरूस्त, वरना अपराधी घूम रहे चुस्त ।।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“देशभक्ति का अपना-अपना तरीका
और जुनून है साहब, बस खून
में देश के प्रति जज्बा होना चाहिए…”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“घर पे मेरी माँ को भूख ने कैद
कर के रखा है।
साहब…
खरीद के तिरंगा हमें आजाद
कर दो।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“है महान संविधान हमारा,
भारत, विश्व में सबसे न्यारा
सजे तिरंगे सा राजपथ,
दौड़ें जिस पर शौर्य रथ।
जनतंत्र है मूल मंत्र,
देश मना रहा गणतंत्र।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
Republic Day 2023 In Hindi Quotes

►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“हर रंग का फूल खिला तेरे अंदर ,
ऐ -मेरे गुलिस्तान वतन,तू बसा है मेरे अंदर ।
तिरंगे के तीन रंगों से चमकता ,
चक्रधारी बना तू जग मे खड़ा सिकंदर /”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“सो जाएगी कल लिपटकर तिरूंगे के साथ अलमारी में
deshbhakti है साहब, तारीखों पर जागती है।
नया भारत बनाना है।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“आज हारी एकता का संदेश है
हिंदुस्तान सिर्फ हिन्हुओं का नही
सभी जाति , धर्मो का देश है।।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा हूं, स मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए ।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“एक दिन जी कर तो देखो जिंदगी
किसान की… कैसे वो मिट्टी से सजा
देता है थालियां हिंदुस्तान की…”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“नया भारत बनाना है।
नया आकार दैना है।
सीख लेकर स्वर्णिम
युग नया संकल्प गढ़ना है।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
26 जनवरी
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“26 जनवरी गणतंत्र दिवस
की हार्दिक बधाई
भारत माता
की जय।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
Republic Day Thought In Hindi 2023

►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“हिन्द की अखंडता पर
तिलभर आँच ना आने पाए
क़ौमी एकता शान हिन्द की
तिरंगा हर दम लहराएं
युवा उज्जवल भविष्य हमारा
इस “”गणतंत्र””संदेशा जाए-।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“अनेकता में एकता,
ही हमारी शान है।
इसीलिए,
मेरा भारत महान है ।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“बाँट दिया गैरों ने मेरे भारत को टुकड़ों में,
भर दिया नफरत का रंग अनगिनत
हिवड़ो में।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
►#
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
“ना भगवा मेरा है
ना हरा मेरा है
गाउं दीप सिग,
मैं हिंदुस्तानी हूँ
पूरा तिरंगा मेरा है।”
🥳🙌🎂 🍰🎈🎉 🎁
😍👌🙏👍Post Covered in:😍👌🙏👍
01:- Happy Republic Day Wishes In Hindi Language
02:- Heart Touching Emotional Slogan For Gantantra Diwas With Images Caption
03:- Motivational And Inspirational Shayari Lines On 26 January
04:- 140 Sms Words Of Special Greetings Thoughts
05:- Ganatantra Divas Ki Hardik Shubhkamnaen Quotations
06:- गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स