हम हिंदी में नई अच्छी बात पेश कर रहे हैं, इसे हर सुबह व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपने बेस्टीज के साथ साझा करने के लिए। हमने इस विषय पर कुछ ताजा स्थिति एकत्र की है जो नीचे सूचीबद्ध हैं
अच्छी बातें हिंदी में – Acchi Bate in Hindi
►# 01
“💐🦉 हँसता हुआ मन और
हँसता हुआ चेहरा यही जीवन
की सच्ची संपत्ति है..! 🦉💐”
►# 02
“💐🦉 जो दूसरों के चहेरों पे
मुस्कराहट देखना चाहता है।
ऊपरवाला उनकी मुस्कराहट
कभी नहीं छीनता. 🦉💐”
►# 03
“💐🦉 डर से बड़ा कोई
वायरस नहीं है…
और हिम्मत से
कोई वैक्सीन नहीं है. 🦉💐”
►# 04
“💐🦉 अपने वो होते हैं…!
जो समझते भी है..!
और अपने वो होते हैं…
जो समझते भी है..!
और समझाते भी है.. 🦉💐”
►# 05
“💐🦉 एक मास्क
प्यार और विश्वास का भी
पहन लीजिए ताकि घृणा
और नफरत के वायरस
एक-दूसरे में ना फैल सकें। 🦉💐”
►# 06
“💐🦉 जो कहना है कहने दो
आपका क्या जाता है माना
दिल दुखता है समय समय की
बात है जनाब वक्त सबका आता है। 🦉💐”
►# 07
“💐🦉 सुंदरता मन की रखो.
“”फेसवाश”” से
सिर्फ “”मुंह”” चमकते
“”दिल”” नही.!! 🦉💐”
►# 08
“💐🦉 डाली से गिरते हुए पत्तों ने क्या खूब
कहा की अगर बोझ बन जाओगे तो
अपने ही तुम्हे गिरा देंगे ! 🦉💐”
अच्छी बातें स्टेटस – New Acchi Bate Status

►# 09
“💐🦉 घमंड न करना जिंदगी मे
तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है बस तस्वीर
बदलती रहती है…!! 🦉💐”
►# 10
“💐🦉 ना हथियार से मिलती हैं..
ना अधिकार से मिलती है..
दिलो मे जगह हमारे “”व्यवहार””
से मिलती हैं..!! 🦉💐”
►# 11
“💐🦉 रिश्ता वही मजबूत होता है, जिसमे…
एक -दूसरे से कोई बात छुपाई नहीं जाती…! 🦉💐”
►# 12
“💐🦉 किसी को हरा देना
बहुत आसान है
लेकिन किसी को
जीतना बेहद मुश्किल 🦉💐”
►# 13
“💐🦉 जो आपके साथ बुरे है,
उनके साथ ना अच्छे
रहो, ना बुरे, सिर्फ उनसे दूर रहो.. 🦉💐”
►# 14
“💐🦉 उस मनुष्य की ताकत का कोई
मुकाबला नही कर सकता
जिसके पास सब्र की ताकत है। 🦉💐”
►# 15
“💐🦉 जिस तरह निम्बू का
एक बूंद हजारों
लीटर के दूध को
बर्बाद कर देती है।
उसी तरह मनुष्य का अहंकार
ही उसके सारे रिश्ते को
बर्बाद कर देता है। 🦉💐”
►# 16
“💐🦉 रिश्ता ऐसा हो
जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा थ
उतना ही आज हो। 🦉💐”
नेक बातें इन हिंदी – Naik Bate Hindi Mein

►# 17
“💐🦉 रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो
गम या खुशी में साथ दे,
रिश्ते वो हैं जो अपनेपन का एहसास दे.. 🦉💐”
►# 18
“💐🦉 तुलसी को कभी वृछ न समझें
गाय को कभी पशु न समझे और
माता-पिता को कभी मनुष्य न समझें
क्योंकि ये तीनों तो
साक्षात भगवान का रूप है। 🦉💐”
►# 19
“💐🦉 नियत और सोच अच्छी
होनी चाहिए
बातें तो हर कोई अच्छी
कर लेता है। 🦉💐”
►# 20
“💐🦉 परवाह मत करो कि लोग क्या कहते हैं,
तुम्हारे घर के ख़र्चे लोग नहीं
तुम खुद उठाते हो… 🦉💐”
►# 21
“💐🦉 इतना खुश रहो कि
दुनिया परेशान हो जाये कि
इसे किस बात की खुशी है। 🦉💐”
►# 22
“💐🦉 खुशी कार से नही
प्यार से मिलती हैं 🦉💐”
►# 23
“💐🦉 तारीफ चैहरे की नहीं
चरित्र की होनी चाहिए..
अच्छा बनने में बस
कुछ ही मिनट लगते हैं।
लेकिन अच्छा चरित्र बनाने में
पूरा जीवन… 🦉💐”
Read More:
• __________________________
• __________________________
• __________________________
►# 24
“💐🦉 जहां दूसरों को समझाना
कठीन हो जाए वहां
खुद को समझा लेना बेहतर होता है। 🦉💐”
नवीनतम अच्छी बातें विचार – Latest Achi Bate Vichar

►# 25
“💐🦉 इतना खुश रहो कि
दुनिया परेशान हो जाये कि
इसे किस बात की खुशी है। 🦉💐”
►# 26
“💐🦉 हर जगह सफाई देना जरूरी नहीं है
कुछ लोगों की नजरों में
हम बुरे ही अच्छे हैं। 🦉💐”
►# 27
“💐🦉 काश सब लोग रियल लाइफ में भी
उतने अच्छे हो जाएं जितने अच्छे
स्टेटस डालते हैं। 🦉💐”
►# 28
“💐🦉 जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला
कोई है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते, वो
बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं। 🦉💐”
►# 29
“💐🦉 दिलों मैं रहना सीखो..
गुरुर में तो हर कोई रहता है.
मुंह पे कहना स
पीछे तो हर कोई बंकता है..!! 🦉💐”
►# 30
“💐🦉 आज मैं प्रार्थना करता हूं कि
भगवान हर उस व्यक्ति को
ठीक करे
जो दर्द में जी रहा है। 🦉💐”
►# 31
“💐🦉 हमेशा खुश रहा करो यह सोच कर कि
दुनिया में हमसे भी ज्यादा परेशान और
लोग भी है। 🦉💐”
►# 32
“💐🦉 किसी को कमजोर मत समझो,
5 रुपए का पेन भी 5 करोड़ का चेक
लिखने के काम आता है। 🦉💐”
पांच अच्छी बातें – Paanch Achi Bate

►# 33
“💐🦉 इतना भी कीमती ना बनाओ अपने
आप को, हम गरीब लोग है महँग
चीज छोड़ दिया करते हैं। 🦉💐”
►# 34
“💐🦉 माना की वक़्त सता रहा
है, मगर कैसे जीना
है, वो भी तो बता रहा है. 🦉💐”
►# 35
“💐🦉 हर किसी के लिए दुआ
किया करो,
क्या पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतज़ार
कर रही हो..!! 🦉💐”
►# 36
“💐🦉 पत्थर में एक ही कमी है।
कि वो पिघलता नही हैं।
लेकिन यही उसकी खूबी हैं।
कि वो बदलता नही है। 🦉💐”
►# 37
“💐🦉 गुस्से के तेज लोग
अक्सर दिल के साफ होते है।
©सच्ची बातें 🦉💐”
►# 38
“💐🦉 जिसने कभी बुरा
वक्त देखा हो,
वो किसी के साथ बुरा
नहीं कर सकता! 🦉💐”
►# 39
“💐🦉 वो बचपन कितना खूबसूरत था
जब खिलौने ज़िन्दगी थे
आज ज़िन्दगी खिलौना है. 🦉💐”
►# 40
“💐🦉 मुफ़्त में सिर्फ माँ बाप का
प्यार मिलता है, इसके बाद
दुनिया में हर रिश्ते के लिए
कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!! 🦉💐”
भगवान की कुछ अच्छी बातें – Allah Ki Kuch Achi Bate

►# 41
“💐🦉 जिंदगी में पहली बार ऐसा वक़त
आया है कि इसानने जिंदा रहने के लिए
कमाना छोड़ दिया है। 🦉💐”
►# 42
“💐🦉 रिश्ते कम बनाईये लेकिन उन्हें दिल से
निभाईये.
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में
बेहतरीन खो देते हैं। 🦉💐”
►# 43
“💐🦉 लोग साथ दें या ना दें, अगर आप
खुद का साथ देंगे तो आपको जीतने
से कोई नहीं रोक सकता। 🦉💐”
►# 44
“💐🦉 अब इतनी ज्यादा समझ
आ गयी है कि…
ना तो किसी के साथ
बहस करने का मन करता है।
और ना ही “”समझाने का। 🦉💐”
►# 45
“💐🦉 दुनिया में सिर्फ दिल ही है,
जो बिना आराम किये
काम करता है…
इसलिए उसे खुश रखो,
चाहे वो अपना हो
या अपनों का..!! 🦉💐”
►# 46
“💐🦉 ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखें स्वस्थ रखें मस्त रखें
और सभी दुखों से दूर रखें
यही प्रार्थना है मेरी भगवान् से। 🦉💐”
►# 47
“💐🦉 हमेशा सही चीज़ों के साथ खड़े
रहे, भले ही आपको अकेला
क्यों ना रहना पड़े । 🦉💐”
नया मोटिवेशन अच्छी बातें – New Motivational Achi Bate

►# 48
“💐🦉 नियत अगर अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता है! 🦉💐”
►# 49
“💐🦉 वक्त बुरा हो तो मेहनत करना
वक्त अच्छा हो तो किसी की
मदद करना। 🦉💐”
Post Covered in:
01:- अच्छी बातें स्टेटस
02:- Kuchh Achchi Bate Image In Hindi
03:- Aaj Ki Kuch Acchi Baten Status
04:- Achhi Baatein Thought Images
05:- Achi Zindagi Mein Baaten Shayari
06:- Aachi Batein Love Lines Quotes
07:- Achchhi Life Me Anmol Batain
08:- अछी बात है शायरी इन हिंदी
09:- अछि कुछ सुन्दर बाते इमेज
10:- अच्छी- विचार हैं
Appreciate:- We hope you have loved this post. If you have your own unique acchi baate in Hindi then must send us by comment below. We would like to make it part of our this unique post.