Never Give Up Quotes Hindi
►#
🧑👈🙏💪
“कभी कभी नींद की तलाश में
ना जाने कब सुबह हो जाती है।
यहां लोग अंधेरे की बात करते हैं
मैने तो अंधो को भी मुस्कुरा कर
जिन्दगी जीते देखा हैं।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में
नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता
मानकर बैठे हो कि आसान कुछ नही
एकबार ठानकर तो देखो…
फिर मुश्किल भी कुछ नहीं.”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“Mai udna chahti hu
Mai dubna chahti hu
Mai girna bhi chahti hu
Bss mai rukna nhi chahti..”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“जब दुनियां तुम्हे कमजोर समझे
तो तुम्हारा जितना बहुत जरूरी
हो जाता है।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“आज गिरा हूँ तो कल खड़ा भी हो ही जाऊँगा
इतना भी ना मुस्कराओ मेरी हालत पर ओ यारों,
आज छोटा हूँ तो कल बड़ा भी हो ही जाऊँगा।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“””ख्वाब बड़े, सफर बड़ा,
कई चुनौती पार गया मैं,
रुका नहीं झुका नही तो,
कैसे कह दें हार गया मैं”””
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“दिल छोटा मत करो, जिन्दगी में कुछ नहीं बन पाए तो
एक अच्छा इंसान जरुर बनो,”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“डर कर मत बैठो
उठो कर्म करी
हर मुश्किल का
डट कर सामना करो
वक्त कठिन जरुर है।
पर बदल जायेगा
तुम बस अपने हौसले बुलंद करो।”
🧑👈🙏💪
Never Give Up Quotes In Hindi

►#
🧑👈🙏💪
“Apne hausle ko ye mat
batao ki tumhari pareshani
kitni badi hai, apni
pareshani ko ye batao
kitumhara hausla kitna
bada hai.”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“Mehnat karni padti hai
sahab zindagi banane
ke liye ye maggi nahi jo
do minute me ban jaye.”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“बदला है मैने खुद को
अभी और बदलना है।
मेरा भी समय आने दो
किस्से तो अभी और सुनाने बाकी है….”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“आप जिंदगी में कितनी भी मुश्किल समय से
गुनर रहे हो,बस खुढ़ पर विश्वास स्खना और आगे
बढ़ना,लिन्दगी में सब कुछ संभव हैं।।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“अभी एक बूंद ही सही,
पर मैं सैलाब बन रहा हूँ।
अभी एक पन्ना ही सही,
पर मैं किताब बन रहा हूं।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“अभी मंज़िल दूर है रुकना नही है
आयेंगी अभी मुश्किलें हज़ार
झुकना नहीं है।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“जब तक तुम खुद से हार नहीं मानते हो,
तब तक दुनिया की कोई भी शक्ति
तुम को हरा नहीं सकता.”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“डरना ही तो नहीं है भाई; हमारा डर देखकर
तो एक बंदर भी हम पर हावी हो जाता है; ये
तो फिर भी कोरोना वायरस है।”
🧑👈🙏💪
Never Give Up Shayari In English

►#
🧑👈🙏💪
“आज गुमनामी के अन्धेरे मे है तो क्या
कोशिश करी तो उजाले मे भी आयेंगे
सितारे गर्दिश मे हुए तो क्या हुवा
एक दिन ये भी चमक जायेंगे।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“पाँव जमीं पर और ख्वाब
आसमान मैं रखना
बदल देना किस्मत अपनी
सफलता का स्वाद मेहनत से चखना।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“मुश्किल की घड़ी में कोशिशों की वो आग,
जिंदा रख…
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर भी जीतने की वो,
चाह ज़िंदा रख….,”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“अगर अपनी जिंदगी बदलना चाहते हो
तो पहले खुदको बदलना सीखलो
जिन्दगी खुद-ब-खुद बदल जाएगी.”
🧑👈🙏💪
Read Also:
• __________________________
• __________________________
• __________________________
►#
🧑👈🙏💪
“ये वक़्त रेत सा हमारी हथेली से फिसलता है,
नसीब वालों को ही ये बस दोबारा मिलता है।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“तो फिर ठन गयी तेरी मेरी, वादा रहा तुझसे
तुझे तो वापस लाकर ही रहूंगा।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“हारा था,थका था जिन्दगी के रास्ते पर,
मन किया था रुकने का ।
लेकिन फिर से मेहनत किया उन रास्तों पर,
क्यूंकि आदत नहीं है झुकने का ।।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“रोने की आवाज से आज गूंज रहा हैं ।NDIA
लो आज देखना।
तुम धेर्य रख कर घर में रहो
कल फिर हस बोल उठेगा।NDIA”
🧑👈🙏💪
Never Give Up Meaning In Hindi Quotes

►#
🧑👈🙏💪
“””भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नही तो और कुभी,
करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बसू
रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी ।”””
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“अगर पत्थर मुलायम हो सकते हैं,
तो तुम्हारे सपने क्या चीन है..”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“हम वो नहीं जो किस्मत मानकर मंजिलें कुर्बान कर दें,
हम वो हैं जो अपने पर उतर आएं तो खुदा को भी हैरान कर दें।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“मंज़िल के क़रीब आकर
न जाने कितने दूर हो गए हैं।
एक बार फिर हम; वक़्त
के हाथों मजबूर हो गए हैं।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“उसे लगा की शायद सब कुछ खत्म हो गया
लेकिन मुझे पता था की ये तो बस शुरुवात है।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“मेंदान से हारा हुआ इंसान तो
फिर से जीत सकता है लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी
नहीं जीत सकता इसलिए मन
से कभी हार मत मानना।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“उनको मालूम ही नहीं कि
हमको हक़ीक़त का पता है; उनके
दिल में बसे बैठे हैं हम; हमको
उनकी हर मुसीबत का पता है।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“चलते रहना है .
चलते रहना हैं .
क्योकि
रुके हुए पानी को
कभी समुंदर नाही मिलता।”
🧑👈🙏💪
Success Never Give Up Quotes In Hindi

►#
🧑👈🙏💪
“टूटी ज़रूर हूं पर अब तक बिखरी नहीं
रुकी ज़रूर हूँ पर अब तक हारी नहीं..”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“मुझे अभिमन्यु की एक बात आज भी पसंद
हिम्मत से हारना, लेकिन हिम्मत मत हारना!!”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“मत आंक तू आज से,
मेरे कल पर यक़ीन है मुझे।
अभी एक चिंगारी ही सही,
पर मैं आफताब बन रहा हूँ।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“आयाम जिन्दगी के…
थक जाने से भोड़ा सा ज्यादा,
रुक जाने से थोड़ा सा आगे, चलकर तो देखिए.”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण
देने के समान है। जीवन मैं समय-समय पर
चुनौतियों एंवू मुसीबंतों का सामना करना पड़ता है।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“मैं अपने ख्वाब ख़ुद पूरे करूंगा
या फिर उन्हें करते-करते मरूगा।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“याद रखो. हारना हमें नहीं,
हार को है।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“काफी वक्त हो गया
एक लंबी छलांग लगाते है,
ज़माने को अब अपनी
असली औकाद दिखाते है।”
🧑👈🙏💪
Never Give Up Hindi Quotes

►#
🧑👈🙏💪
“छोटी छोटी कोशिशें, पर इरादे है बड़े
मुश्किलें है हर कदम पर, हम डटकर हैं खड़े।”
🧑👈🙏💪
►#
🧑👈🙏💪
“मौत तो सबको आनी है फिर इससे क्या डरना
पर मौत आने से पहले कभी ना मरना.”
🧑👈🙏💪
😍👌🙏👍Post Covered in:😍👌🙏👍
01:- Never Give Up Quotes Hindi
02:- Success Thoughts Status In Shayari
03:- Don’t Lose Hope Life Attitude
04:- Haar Nahi Manunga Whatsapp Images
05:- No Quit Meaning Struggle Captions For Instagram
06:- हार नहीं मानना शायरी
07:- Positive Motivational Giving Your Quote With Dp
08:- कभी मत मानो