Sad Quotes in Hindi is a most popular topic in the India country. Our life is collection of good and bad times. As you know, when our time running good then we feel everything happy.
When our time start with bad effect then we become sad. It’s our nature when we face any loss such as in wealth or relations then we obviously become sad. We need to manage our bad time or any loss effect in our life. Because there is no anything permanent in our life. Just we need to survive and managed this kind of effects wisely.
So, just for your inspiration, we have collected some unique and best “Sad Quotes in Hindi”. I am sure, this content will help you to understand the depth of the every type of time and bring peace in your Saul and mind.
As you know there are many emotional peoples living in our country. Most of young aged buddies fallen into love with someone and breaks by opponent while being loyal with them. They believed blindly in their beloved but other person play with their emotions. In that case you defiantly are searching about Sad Thoughts, Quotes and Shayari in Hindi to express your emotions to opponent.
Sad Quotes In Hindi / दु: खी उद्धरण हिंदी में
►#
💔😢💔
“मेरे मंजिलों का शहर कुछ इस कदर रूठ गया
जिसका भी थामा हाथ वो आगे चलकर छुट गया।
मैं गर्मा का समन्दर पार करता भी कैसे।
कभी कस्ती टूट गई तो कभी दरिया सूख गया।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जब रिश्ता नया होता है
तो लोग बात करने का
बहाना ढूंढते है।
पर जब वही रिश्ता पुराना
हो जाता है तो लोग दूर
होने के बहाने ढूँढने लगते है”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“कितना गुस्सा आता है ना
उस वक़्त
जब कोई आपसे झूठ बोले और
और आपको सच का पता हो।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“किसी को झूठा प्यार करके
उसके अरमानो के साथ मत
खेलो,कभी कभी टूटे हुए दिलो
की बद -दुआएं जिंदगी को ले डूबती है,”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“Jisey chaha usee kabhi
paya hi nahii..
Jisee paya usee yuhh
Kho diya .
Jaise jindagi mein
Kabhi koi aaya hi Nahi.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“हमसे बात ना करके तो हम
दुआ करते हैं कि तुम्हारी खुशी
कभी कम ना हो ।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मेरा भी एक सपना था
की मेरी ज़िन्दगी में एक
ऐसा इंसान हो
जो मुझे मेरी तरह चाहे
पर बाद में पता चला कि
सपने सच नहीं होते…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ज़िन्दगी में कुछ ऐसे दर्द हैं जो
जीने नहीं देते.. और..
कुछ ऐसे फर्ज़ हैं जो
मरने नहीं देते..”
💔😢💔
Sad Thoughts Hindi / दुखद विचार हिंदी

►#
💔😢💔
“मेरी बर्बादी का इल्जाम ना आता तुझ पर जाना
उस शाम गली में गर मैं तुझसे ना टकराया होता
जख्म मिलते तुझे भी अगर इश्क़ में मेरी ही तरह
अश्क़-ए-लहू कुछ तेरी आँखों ने भी बहाया होता।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जब 2 लोगों के बीच मे
कोई तीसरा आ जाता ह
तो दूरिया
अपने आप बढ़ जाती है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“लोगो से रिश्ता निभा के बस एक ही
बात सीखी है कि किसी की हद से
ज्यादा फिक्र करोगे तो वो इंसान तुम्हें
रद्दी के भाव समझने लगेगा..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मेरा तुमसे कोई सवाल नही कि
मुझे क्यों भूला दिया तुमने ।
क्योंकि ये वक्त ही दिखा देगा कि
अपनी जिन्दगी से क्या गवा दिया तुमने।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ना जाने किस मोड़ पर
आकर रुक गई है।
जिन्दगी,
कुछ बोलू तो भी गलत और
कुछ ना बोलू तो भी गलत..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“खता तो तुने भी किया था
पास था तो दूर जाया करती थी
अब पास् नहीं है कोई तेरे
तो तुझे मेरी याद आ गई.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मोहब्बत जितनी भी करलो
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले
नहीं।
अच्छी शक्ल वाले ही पसंद
आते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मैंने आइने में खुद को हंसते हुए देख लिया
फिर क्या मुझे मेरी ही नजर लग गई
आँखो में कान्ल लगाने वाली वो लड़की ,
आज कल चहरे पर चहरा लगा रही हैं.”
💔😢💔
Family Ghatiya Log Quotes In Hindi / फॅमिली घटिया लोग कोट्स इन हिंदी

►#
💔😢💔
“कुछ लोग धोखा देकर भी खुद
को गलत नहीं मानते
और कुछ लोग धोखा
खाकर भी खुद को ही गलत
मानते है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“Drad भरा hain दिल me
Pr होठों pr मुस्कान lekr
Hum चल रहे hain
इस matlabi दुनिया me
Khudko ही तलाश ne।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“एक एक करके सब छीड़ कर चले गए
बरा अकेलापन ही राथी बन कर रह गया
उसे भी अब जाना है किसी और के पास
मेरे साथ रहते रहते वह भी परेशान हो गया”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में
अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है।
जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की
Jब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“यकीनन हर एक घर में एक माँ,
बेटी,
आर बहन होती हैं, जितनी इजन्त अपने घर
के लड़कियों की करते हो जनाब, उतना ही
बहू हक दुसरे के घर की लड़कियों का भी बनता.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मतलब की दुनिया है यहाँ कौन
किसी का होता है
धोखा वहीं देता है जिस पर
भरोसा होता है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मेरी जिंदगी मुझे ऐसे
मोड़ पर लाकर खड़ा कर चुकी है।
कि मजबूरी है जीने की
और चाहत है मरने की।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“हर कोई सो जाता है
अपने कल के लिए मगर
ये नहीं सोचते की आज जिसका
दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं ”
💔😢💔
Sad Quotes Hindi / दुखद उद्धरण हिंदी

►#
💔😢💔
“चलो अच्छा हैं आपने भी हमसे
रिश्ता तोड़ लिया, क्योंकि
दुनिया का उसूल हैं अच्छे लोगों
की कीस्मत में अकेला रहना ही
लिखा होता हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“छोड़ दिया मैंने भी किसी को
परेशान करना जिसकी खुद मरज़ी
ना हो बात करने की उससे
जबरदस्ती क्या करना.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तू मेरे बिना ही खुश है।
तो शिकायत कैसी
अब मैं तुझे खुश भी ना देखें
तो मोहब्बत कैसी.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“कहने को तो बहुत अपने होते हैं
पर जब मन उदास हो तो
कोई पूछने वाला नहीं होता.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“दुसरो के खुशी के लिए
हमने अपनी खुशी नहीं देखी
फिर भी लोग
हमें ही गलत कहते हैं…!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“टूट कर मत चाहना किसी
को दोस्तों….
जान जान कहने वाले
अक्सर
बेजान कर देते हैं….!! ”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“क्या जरूरत थी इतने ज्यादा
बहाना बनाने की सीधा
ही बोल देते कि अब दिल में तुम्हारे
लिए जगह नहीं है…!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“गलती हर इंसान से होती है लेकिन
गलती सुधारता वही इंसान है जो
दिल का साफ होता है और रिश्तों
को खोना नहीं चाहता.”
💔😢💔
Emotional Busy Quotes In Hindi / भावनात्मक व्यस्त उद्धरण हिंदी में

►#
💔😢💔
“हम तो रिश्ता बचाने के लिए
झुक रहें थे,
आपने तो हमें गिरा हु
समझ लिया ।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अपनी मर्जी से याद करते हैं।
मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना
एहसान करके मुझे कभी खुशिया दान मत करना.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मैं मर भी जाऊँ तो उसे खबर
भी ना होने देना दोस्तों
बहुत व्यस्त शख्स है वो कहीं
उसका वक्त बर्बाद न हो जाये.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“कभी-कभी किसी के शब्द
इतने चुभ जाते हैं,
कि हम चुप से हो जाते हैं,,
और सोचते हैं, क़्या हम इतने बुरे हैं,,!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“पहली बार किसी
| इंसान के लिए
बच्चो की तरफ रोया हूं
ये बात उम्र भ यादरहेगी.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जाते जाते बस इतना कहेंगे।
मैंने सच में तुमसे प्यार किया था।
लेकिन तुम हमें कभी समझ हि नहीं सके।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जबरदस्ती किसी की जिंदगी का
हिस्सा बनने से अच्छा है
खुद को संभालो और उसकी
जिंदगी से अलग हो जाओ.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“बहाने क्यू ढूंढते हो मुझसे दुर
जाने के ?
साफ कह दो कि अब मन नहीं
करता बात करने को।”
💔😢💔
Sad Thought In Hindi / उदास विचार हिंदी में

►#
💔😢💔
“मुझे रुला कर सो जाना
तेरी आदत बन गई है जिस दिन
मेरी आँख ना खुली उस दिन तुझे
निंद से नफरत हो जायेगी।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ज़िन्दगी मे ना जाने क्यू इतने अच्छे लोग मिल
जाते है मुझे,
और मिल भी जाते है तो ठहर क्यू नही जाते है।
जिंदगी मे, बिछड़ क्यू जाते है, मुझे रूलाने के लिए।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जिंदगी के इस भीड़ मे हर इक शय अकेला लगता है,
अब तो खुद से भी मिलना, एक झमेला लगता है,
दुनिया भर की यादें ही हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही, मेरे घर में मेला लगता है..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“वो चांद मुझ पे क्या अजब एहसान कर गया
ज़ालिम मुझे तो साहिब-ए-ईमान कर गया
वो रूह में समाया कुछ इस तरह लगा जैसे
हिज्र रात में कुर्बान कर गया..!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“आजकल के रिश्तो की यही
सच्चाई होती है…
हम जिसको याद करके
रो रहे होते है
वो किसी और को खुश करने में
बिजी होते है…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“सिल लिए हैं होठ अपने आज से हम
खामोश रहेंगे
तकलीफ होती है ना आपको हमारे
बोलने से तो…
आज से हम कुछ नहीं कहेंगे..!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मान लिजिये हालात से मजबूर उसने
जिस्म बेचा—तुम इतने शरीफ थे तो
“”बदन ढक भी तो सकते थे”””
💔😢💔
►#
💔😢💔
“उसके लिए हम कुछ भी नहीं है…
बचपन मे दूसरों की कहानी
सुनकर सोते थे।
आज खुद की कहानी सोच के
रात मे रोते है।”
💔😢💔
जब दो लोगों के बीच तीसरा आ जाता है शायरी

►#
💔😢💔
“जिंदगी में 2 चीजें टूटने के लिए
बनी होती हैं।
सांस और साथ
सांस टूट जाए तो इंसान एक बार मरता है।
और साथ टूट जाए तो इंसान बार बार
मरता है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मत इंतज़ार कराओ हमें इतना;
की वक्त के फैसले पे अफ़सोस हो जाए;
क्या पता कल तुम लौटकर आओ;
और हम खामोश हो जाए…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जिन्दगी कह रही हैं।
खुदकुशी कर ले,
मैं इस तलाश में हूँ
कोई हादसा हो जाए
अगर मुझे छोड़ कर
तुम खुश हो।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तू बेवफा है ये
जान कर भी जान
लूटा दी तुझपर हमने
सोच अगर तू
वफ़ा करती तो हम क्या
कर देते”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“माना कि तुझसे
दूरिया कुछ ज्यादा बढ़ गई हैं.
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी
तन्हा गुजरता हैं…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“किस्मत करवाती हैं।
कठपुतली का खेल
ज़नाब,बाकि,…
ज़िन्दगी के रंगमंच पर
कोई भी कलाकार
कमज़ोर नहीं होता..!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“रोज एक नई तकलीफ ….
रोज नया गम ….
ना जाने कब ऐलान होगा
की मर गए हम…!!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“चेहरे पर मुस्कान,
दिल में दर्द छुपाये सखा करती हैं
बच्चो सी माँ से मिला मुझे,
माँ-माँ की रट लगाया करती है।”
💔😢💔
Sad Thoughts In Hindi / दुखद विचार हिंदी में

►#
💔😢💔
“जितने जख्म दिये तुमने,
सारे कबूल कर लिए हमने,
काश थोड़ी सी वफ़ा और कर लेती,
तो अपनी पसंद पे अफसोस ना होता।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“बहुत मतलबी है यहा के लोग
पहले आदत बनते है
फिर करीब आते है।
और जब प्यार हो जाए तो छोड़ कर
चले जाते है….”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“देख कर मेरे हाथ की लकीरों को
हाथ देखने वाला भी रो पड़ा
की तुझे वही लोग रुलायेंगे जिन्हें
तुम हद से ज्यादा चाहोगे।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“वक्त लगता है मंजिल तक पहुंचने में
यूं ही अरसे जहीं गुजर जाते
मलाल होता है जब कोई अपना छूट जाता है
मिल जाते हैं हर बार कुछ नये चेहरे।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ढुःख इस बात का नहीं
कि तुम गए।
दुख तो इस बात का है,
कि तुमने जाते जाते पीछे मुड़कर ना देखा।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ख़ालीपन क्या होता है।
खालीपन का अर्थ ना पूँछो!
टूटें दिलों का दर्द ना पूँछो !
खालीपन हैं ग़म का मार..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“क्या खाक तरक्की की…
तुने ए जमाने वालों…!
अब तो यहाँ वफाएँ भी..,
हर रोज नीलाम होती हैं..!!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अब ना किसी का दिल
दुखायँगे
अब ना किसी पर हक़
जताएंगे
अब यूँही खामोश रहकर
दो पल की ज़िंदगी बिताएंगे।”
💔😢💔
Sad But True Sad Friendship Quotes In Hindi

►#
💔😢💔
“इश्क़ वो नहीं जो हो जाये,
इश्क़ वो है जो किसी का होने ना दे..
तलवार के घाव मिट जाते हैं लेकिन
बातों के घाव हमेशा याद रहते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मुझे रुलाकर सो जाना
तेरी आदत बन गई है, जिस दिन
मेरी आंख न खुली , उस दिन तुझे
निंद से नफरत हो जायेगी..!!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“दुआ करना कि
अब ना मिले हम
क्योकि मेरे सवालो का
जवाब दे सको
इस लायक नही तुम ।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“कितना दर्द होता है ना ….जब हम
किसी को अपना सब कुछ सौंप
देते हैं,
ओर उसके पास हमें देने के लिए
थोड़ा सा time भी नही होता.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ना तो दर्द सहा जाता है।
ओर ना ही किसी से कहा जाता है।।
अब ना हम किसी के हैं.
और जा हमार कोई हैं!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“टूट जायेगी तुम्हारी
ज़िद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा क
याद करने वाला अब याद बन गया.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ऐसा कोन आ गया है तेरी
जिदगी में जो तुजे मेरी याद
आने का मौका भी नही देता.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“छोटी छोटी बातों से
दिल तोड़ देते हो।
जब चाहा बात किया
जबचाहा छोड़ देत हो.”
💔😢💔
Sad Quotes In Hindi 140 / दु: खी उद्धरण हिंदी में 140

►#
💔😢💔
“घर बदल जाए या
समय बदल जाए
कोई गम नहीं
लेकिन सबसे ज्यादा दुःख
तब होता है
जब कोई अपना बदल जाता है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मेरी फितरत जान लो जरूरत
से ज्यादा मुझसे झुका नहीं
जाता और जहाँ जरुरत नहीं
मेरी….
वहाँ मुझसे रूका नहीं
जाता…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जिंदगी में इतना कुछ बुरा
हो चुका है कि
अब कुछ बुरा हो भी जाए
तो बुरा नहीं लगता.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए
लेकीन जहाँ कदर ना हो वहां
निभाने भी नहीं चाहिए !”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अब कोई ख्वाइश नही
तुझे पाने की
अब तो ज़िद है तुझे
भुलाने की..!!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“इतने प्यार से चाहा जाए तो
पत्थर भी अपने हो जाते है।
ना जाने ये मिट्टी के इंसान इतने
घमंडी क्यूँ होते है.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“न रूठने का डर,न मनाने की
कोशिश, दिल से
उतरे हुए लोगों की शिकायत
कैसी…!!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“एक बात हमेशा
याद रखना।। बोले
गए शब्द,बीता हुआ
वकत और टूटा हुआ
भरोसा, कभी वापस
नहीं आता।”
💔😢💔
Emotional Sad Quotes In Hindi / भावनात्मक दुखद उद्धरण हिंदी में

►#
💔😢💔
“आज इन आँखो में आसूं छोड़कर कही
दूर चला गया है वो
बदलते मौसम की बात ना करो
मैंने तो इंसानों को दर्द बनते देखा है.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है;
मैं वफा निभाने का बड़ा शौक जो रखता हूं.
मेरा यूं अकेले रहना तो जायज़ है जनाब..!!!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“पहले लोग दिल से बात
करते थे लेकिन अब मूड
और मतलब से बात
करते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“घटिया लोगों की सबसे
बड़ी पहचान है कि उनको
जितनी इज्जत दोगे वो
आपको उतनी ही तकलीफ देंगे”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“इन्सान की सबसे बड़ी हार
तब हो जाती है,
जब उसे पता चलता है की
जिसे हम अपना सब कुछ
समझते है…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“घर का पता भी कभी नहीं दिया
इरादा तो नहीं था किसी के
दिल को दुखाने का,
मोहब्ब्त तो सच्ची कि मगर
हालात के आगे मजबूर हो गए…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जो लोग किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़,
किसी तीसरे के पास खुशी ढूंढने जाते
है वो अक्सर धोखा ही खाते है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“इल्जाम लगाया गया था,
हम पर, बेवफाई का;
हम गवाही क्या देते?”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“उनका इलऩाम-लगाने का अंदान इतना
बेहतरीन था कि हमने खुढ़ ही अपने खिलाफ
गवाही दे दीee..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“काजू बादाम छोड़ो धोखा
खाओ ज्यादा
अक्ल आएगी.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“आर कोई तकलीफ दे
तो गुस्सा आता है पर,
जब कोई अपना तकलीफ दे
तो रोना आता है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“किसी को ग़लत समझने से पहले
एक बार उसके हालात समझने कि
कोशिश जरूर करना।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जहाँ लगे कि हमारी वजह से
दुसरों को तकलीफ हो रही है।
वहाँ से हट जाना ही बेहतर है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“वक़्त वक़्त की बात है ज़नाब,
जो हमपे कल ऊँगलिया नहीं उठाते
थे, वो आज हमपे हाथ उठाने लगे हैं..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“रोते हैं वो लोग जो
मोहब्बत को दिल से
निभाते हैं, धोखा देने वाले तो
दिल तोड़ कर अक्सर
चैन से सो जाते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“दिल तो पहले भी टुटा था हमारा
रातों में रो रो के संभाल लिए खुदको
अब साला इस बार टूटा ना तो
सिर्फ तबाही मचने वाली है…”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“हज़ारीं में किसी एक को
दिल के नगर में रहने दिया था
मगर मुझे क्या पता
उसे जिस्मानी टुनिया में रहना पसंद था.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“पल भर पहले ही सोचा था,
अब मोहब्बत नही कँगी उनसे
पल भर बाद आँख क्या लगी.
फ़िर से मन मचल उठा उतके लियें।।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अब डर सा लगता है उन लोगों से
जो कहते हैं कि
“”मेरा यकीन तो करो””
मैं हमेशा आपके साथ हूँ।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“कितना धोखा भरा था तेरी
मासूम शक्ल में,
हम भी पागल थे जो इसी पर
मर गये।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“कभी कभी हम किसी
के लिए उतना जरूरी
भी वहीं होते …
जितना हम सोच लेते है!!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“टूट कर मत चाहना यार – किसीको
कहने वाले लोग
अकेला छोड़ देते है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जिंदगी में
कुछ पल ऐसे आते हैं,
जब इंसान अंदर से पूरी तरह
टूट जाता है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मैंने मांगी थी उसके लिए
खुशी खुदा से
और खुदा ने हमें अलग करके
कहा की वो अब खुश है।”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“एक उलझन है मेरी
सुलझा दें कोई
प्यार भुला कैसे जाता है बस
इतना बता दें कोई।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“वफा की उम्मीद करू भी तो
किससे करू..??
मुझे तौखुद की जिन्दगी भी
बे वफा लगती है…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“एक वक्त था
जब पूरी पूरी रात बात करते थे
आज एक दूसरे को
Online देखकर भी चुप बैठे है.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जो टाईम पर
कॉल और मैसज का जवाब तक
नहीं देता
वो वक़्त आने पर
साथ क्या देगा.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“रोती हुई आंखें कभी झूठ नहीं
बोलती क्योंकि आंसू तभी आते हैं
जब कोई अपना दर्द देता हैं”
💔😢💔
Read Also:
• __________________________
• __________________________
• __________________________
►#
💔😢💔
“फिक्र तो तेरी आज भी
करते हैं,
बस…..
ज़िक्र करने का हक़ नहीं रहा.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जब 2 लोगों के बीच में
कोई तीसरा आ जाता है
तो दूरियाँ
अपने आप बढ़ जाती है”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ज़िन्दगी के इस दौड़ में हूँ
जहाँ ख़ुद से दिलचप्सी
कम होने लगी है..”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“आज दिल बहुत परेशान है,,
मन बहुत हैरान है,
इर भीड़ भरी दुनिया मे,,
क्यों मेरी ज़िंदगी वौरान है:”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“दो नावों पर सवार थी
उसकी ज़िन्दगी,
हमने खुद की नाव डुबो कर
उसका सफर आसान कर दिया!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तलाश कर रही हूं उस रस्ते की
जहाँ से तुझ तक पहुँचसकँ
क्योंकी दिल काशस्ता तूने बंद करदिया।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“गुस्सा इतना कि
तेरी जान ले लु
मोहब्बत इतनी कि
तेरे लिए जान दे दु।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“आदत से मजबुर हूं,
तभी तेरे साथ हूं ।
दिल से कमजीर हूं,
तभी बेवफाई का जवाब,
वफा से देती हूं ।।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“नफरत मत करना
हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना
तेरी ज़रूरत नहीं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तुम जान गए हो कि तुम मेरी
कमजोरी है इसलिए बार बारे छोड़
कर चले जाते हो मुझे.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ये कलयुग है जनाव,
यहाँ झूठे को मौका
और सच्चे को धोखा
मिलता है.”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“समजने वाले खमोशी को भी समझ
लेते है,
ना समजने वाले जज्बातों का भी
मजाक बना देते हैं.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“चलती रहेगी दुनिया हमारे
बगैर भी
एक तारा टूटने से आसमान
खाली नहीं होता.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“खो कर फिर तुम हमें
पा ना सकोगे….
हम वहा मिलेंगे जहाँ तुम आ ना
सकोगे….”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मैं कैसे सुनाऊं
उन्हें अपने दिल की दास्तां
मेरे पास उनका नंबर तो है
पर बात करने की इजाजत नहीं..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जैसें बिखरें फ़र्श पे ताश
खालीपन से जज्मे गालिब
में बेचाश, तुम बेचारा !!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तलाश कर रही हूँ,
मैं मन की रेत पर तेरे कदमो
के निशा अब भी,
ये भुलकर की तुझे यहां से गुजरे एक अरसा हुआ।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“आँखों से आँसू तभी आते है
जब आप सच्चे हो परंतु आपको
समझने वाला कोई ना हो..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तुने एक बात तो
अच्छे से सीखा दि
किसी को हद से ज्यादा
चाहोगे तो टूट जाओगे।”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“मेरी जिंदगी में खुशियों का तों
पता नहीं, पर दर्द हमेशा
Time पर आ जाते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“कुछ अधूरापन था
जो पूरा हुआ ही नहीं,
कोई था मेरा जो
मेरा कभी हुआ ही नहीं..!!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जी भर गया है खुद से ..
पर क्या करु
मौत ही नहीं आती.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“छोटी छोटी बातों पर रो पड़ते हैं
क्योंकी हम दिमाग से नहीं
दिलं से सोचते हैं..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“कोई तो कर रहा है
मेरी कमी पूरी
तभी तो आपको
अब मेरी याद नहीं आती.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अगर मुझे छोड़ कर
तुम खुश हो ।
त में दुआ करूंगा,
में तुम्हे कभी ही नहीं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जो कभी मेरी
उदासी की वजह पूछा करता था
अब उसको मेरे रोने से भी
फर्क नहीं पढ़ता।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मौत आ जाए
पर किसी पर
दिल ना आए..”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“वफादार…… और तुम.. ख्याल अच्छा है।
बेवफा……. और हम
इल्जाम भी अच्छा है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“हम तो झुकें थे तेरे
इश्क़ में
तूने तो गिरा हुआ ही
समझ लिया”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ऐ खुदा ! हज़ारों में किसी एक को,
बना कर भेज दी एक फरिश्ता,
टूटे दिल की जीड़ दे वी आहिस्ता-आहिस्ता ।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तलवार के घाव
मिट जाते हैं लेकिन
बातों के घाव हमेशा
याद रहते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“देर लगती हैं मगर समझ
आ जाता है।
कौन कैसा हैं नजर
दिखावा करते हैं कई लोग”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“याद रहेगा हमेशा यह दर्द
हमको भी,
कि क्या खूब तरसे थे जिन्दगी
मे एक शख्स की खातिर।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अगर हुई हो गलती ती
माफ़ कर देना,
क्या पता ये जिंदगी की
आखरी रात हो.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मुस्कुरा कर दर्द को सहना क्या सीख लिया
सबने सोच लिया हमे तकलीफ ही
नही होती.”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“कभी वक़्त मिले तो सोचना जरूर
वक़्त और प्यार के अलावा तुमसे
मांगा ही क्या था.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“धीखा”” कभी मरता नहीं,
आज आप दोगे, कल
“”आपको”” मिलेगा।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तेरी खुशी ज़रुरी है
हमारा बात करना नहीं ..
अगर तुम्हें खुशी मिलती हैं..”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जब दर्द सहने की
आदत हो जाती है।
तब आँसू आने खुद ही
बन्द हो जाते है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जिसके साथ बैठकर खुलकर रो लेती थी
आज इन आँखो में आसूं छोड़कर कही
दूर चला गया है वो.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तुम्हें इतना क्यों चाहा
इस बारे में सोच कर कभी-कभी
खुद से नफरत हो जाती है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ना कर जिद
अपनी हद में रह ए दिल
वो बड़े लोग हैं.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ऐ दिल तू समझा कर ना यार
जिसे तू खोना नहीं चाहता
वो तेरा होना ही नहीं चाहता।”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“दिल धोखे में है।
और धोखेबाज़
दिल में।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें
बात करने के लिए
चाहत होती तो
दिल तुम्हारा भी करता
बात करने का”””
💔😢💔
►#
💔😢💔
“आपका कुछ दिनों का
Time Pass
किसी की Real Smile°
छीन लेती है.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“खुश रहो उसके साथ
जो आपको
हमसे ज्यादा खुशियां दे.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“काजू बादाम छोड़ो
धोखा खाओ ज्यादा
अक्ल आएगी.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अपनेपन का, वक़्त
आने पर मालूम चल
जाता है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“आज ना जाने कितने महीनो बाद खेलने बैठे
PUB-G,
तो पता चला कि उनकी यादें भी निकले FERJI।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जहर दे दो, लेकिन
किसी को झूठी उम्मीद
मत दो…”
💔😢💔

►#
💔😢💔
“जब कोई दिल से उतर गया,फिर
क्या फर्क पड़ता है।
की वो किधर गया…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अजीब है मेरा अकेलापन…
…
ना उदास हूं…..
ना खुश हूं…
बस, खाली हूं…
ओर खामोश हूं…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तू समझा कर ना Yaar
जिसे तू खोना नहीं चाहता
वो,तेरा होना ही नहीं चाहता।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“खुदा करे मैं किसी हादसे में
मर जाऊँ
और दुआ है कि वो हादसा तेरे
सामने हो.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“जिंदगी भी ना whatsapp की तरह हो गई है।
यहां लोग सिर्फ status देखना पसंद करते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“लौटोगे नहीं मालुमात थी हम..
फिर तेरे आने की अफवाहें फैलाई किसने.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“कल तक मुझे, आज़ उनको मेरा ना होना खलता है,
क्योंकि अब मूुझे अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“वो किसी और का होकर बोलते है
तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तुझे इजाज़त है छोड़ के जाने की,,
बस इजाज़त नहीं है किसी और से मोहब्बत करने की.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अगर तलाश करता तो कोई मिल भी जाता
पर तेरे जैसा क्या कभी कोई मिल भी पाता.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“हादसे इतनी नजाकत से होते गये,
हम पुराने और जख्म ताज़ा होते गये।”
💔😢💔
Sad Quotes In Hindi On Life

►#
💔😢💔
“मुझे बारिश में रो कर बहुत खुशी मिलती है।
क्योंकि रोने में बादल भी मेरा साथ देते है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“महोब्बत में हम उनसे हारे हैं।
जो कहते थे, हम सिर्फ तुम्हारे हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है..
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“बिछड़ जरूर गया पर खोया नही हूँ मै
देखने के बाद तुझे सोया नही हूँ मै.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मुद्दातों बाद मिले थे कुछ ख्याल तो करते
मैं जवाब देने के लिए तैयार था जाना तुम सवाल तो करते।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“तुम रख ली मेरे अज़ीज़ मुझ पर ऐतबार इतना
परिंदा रखता है उड़ने से पहले पंखो पर जितना”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“बहुत परेशान थे ना, मेरे होने से ,,
अब खुश हो लेना, मेरे ना होने से !!”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“Zindagi mei ham ne
Kabhi kuch chahaa hi nhii…”
💔😢💔
Life Sad Quotes In Hindi / लाइफ सैड कोट्स हिंदी में

►#
💔😢💔
“सिमटी गयी है अपनी दुनिया कुछ इस कदर
न वो कुछ बताते हैं ,न हक हम जताते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“हम कोशिस करते रहे रात भर सोने के लिए,
लेकिन कमबख्त नींद छोड़ गयी रोने के लिए।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“दिल करे तो सच्चा प्यार करना
वरना झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना ।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“ये जो मेरे ख़त में भीगी भीगी लिखावट होती है,
वो स्याही में थोड़ी मेरे अश्कों की मिलावट होती है ।।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“हम मिले भी ती मिले ऐसे
अजनबी से अजनबी मिले जैसे.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“अकेले व्यक्ति के लिए बात करने को,
एक मात्र उसका मित्र चांद होता है.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“वो देखता है दूर से. ऊपर से घूर के।
कसूर-वार बने हम, बिना कसूर के।”””
💔😢💔
►#
💔😢💔
“नादान नज़रें तुझे देख जवां हुई, यही बस इनकी ख़ता थी..
नज़रों ने की झेली दिल ने, इश्क़ ज़िन्दगी की पहली सज़ा थी।”
💔😢💔
Sad Hindi / Bad Bahu Quotes In Hindi

►#
💔😢💔
“गजल लिखने वाला हर आशिक, गुलजार नहीं होता;
एक बार जो दिल टुट जाए, दुबारा किसी से प्यार नहीं होता.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“बना लिया हमने भी
अपना दिल पत्थर का…”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“मैं जानता हूं तुम वापिस नहीं आओगे
फिर भी तुम्हारा इंतजार दिल को रहता है।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“और वो इतनी परेशा हैं,
के वो सबको अपनी झूटी हसी दिखा रही हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“हमें इतना भी कमजोर न कर ए दोस्त की
हम अपने ज़मीर से गिर जाय.”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“बड़ी तस्सली से मिलते थे वो लोग कभी।
जो अब तस्वीर बदलकर हाल बताते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“पन्ना अधूरा रख मेरी मोहब्बत का…
वो किसी और की जिंदगी के किताब हो गए !!”
💔😢💔
Sad Status For Hike / हाइक के लिए दुखद स्थिति

►#
💔😢💔
“Bahot भीड़ है लौगो के dilo me
इसिलिये हम अकेले रहते हैं।”
💔😢💔
►#
💔😢💔
“बना लिया हमने भी
र अपना दिल पत्थर का…”
💔😢💔
😍👌🙏👍Post Covered in:😍👌🙏👍
01:- Sad Quotes In Hindi
02:- Family Ghatiya Log Status English Pic
03:- Kalyug Bad Bahu Thoughts
04:- Emotional But True Izzat For Girl
05:- Zabardasti Love Rishta About Jhute Dikhawa Jhuthi Kadar
06:- Anshu Puchne Wala Jo Nahi Shayari Image
07:- Feeling Hurt Hai Happy Time Ka Kya Kahenge
08:- Paisa Jrori Nhi Yari Khatam Jab Koi Teesra Aa Jata
09:- Friendship Attitude Kisi 1 Sy Hota Hay
10:- उदास स्टेटस इन हिंदी
11:- घटिया लाइन पर साद सैड कोट्स
12:- जब दो लोगों के बीच तीसरा आ जाता है शायरी