We are presenting the best “silence quotes in Hindi”. we all try to be silent at some moment of life because of an argument may be one sided, talk between two friends.
If you are googling for a quotes, thoughts, status related to being silence then you arrived at the right page.
मौन उद्धरण हिंदी में – Silent Quotes In Hindi
►# 01
“मेरी आंखों में कुछ हादसे है
जो वजह है मेरी खामोशी की।”
►# 02
“ये याद रखना कि..
ये याद रखा जाएगा..”
►# 03
“खुशी कहा हम तो गम चाहते है..
खुशी उन्हें दी..
जिन्हे हम चाहते हैं..!”
►# 04
“मैं एक तन्हा “”मुसाफ़िर हूँ.
जो न बात “”किसी की”” करता है
और न बात “”किसी से करता है.”
►# 05
“इससे पहले कि खामोशियां बढ़े दर्मियान
आओ हम एक बार फिर से झगड लें ।।”
►# 06
“बोलने से तो सब समझ जाएंगे
-जो मेरी ख़ामोशी को समझे मुझे उसकी तलाश है”
►# 07
“हर खामोशी अना नही होती
कुछ खामोशियाँ सब्र भी होती है।”
►# 08
“चुप रहने से बड़ा कोई हथियार नहीं,
माफ़ कर देने से बड़ी कोई सज़ा नही।”
डीप साइलेंस कोट्स हिंदी में – Deep Silence Quotes In Hindi

►# 09
“कभी कभी इन्सान थक जाता है।
तो ना सफाई देता है जो
सफाई माँगता है अक्सर
वो खामोश होकर चला जाता है।”
►# 10
“Khamoshiya jise acchi lag jaye,
Wo fir bola nahi karte,
Unki khamoshiya hi sab kuch Kah jati।”
►# 11
“बक-बक करने वाला इंसान किसीकी
खामोशी की वजह जल्दी समझ लेता है।”
►# 12
“हार तो हम दोनों की ही हुई है,
फर्क बस इतना है कि वो ख़ामोश है और मैं लिख रही हूँ।”
►# 13
“तन्हाई का भी अपना अलग मजा है।
के खुद से ही खुद बारे में लिख देती है..!!”
►# 14
“सुना है कि सच को चिल्लाने
की जरूरत ही नहींप ड़ती
चलो अच्छा हुआ आज मेरी
खामोशी की वजह मिल गई।”
►# 15
“मन तो बहुत करता है।
अपने सारे जज़्बात तुझे बता दू
मगर तूने कभी खामोशी को ही नही समझा
तो अल्फाजो को कैसे समझेगी।”
►# 16
“लफ़्ज़ जिन्हें बयाँ न कर पाएँ…
वह गुफ़्तगू आप नज़रों से कर लीजिएगा…”
हिंदी में मौन शायरी – Silent Shayari In Hindi

►# 17
“हजारों किए तेरे वादों में कोई एक तो सच्चा होता,
मिले ही ना होते तुझसे कभी, यही अच्छा होता ।”
►# 18
“इसान को उस जगह हमेशा ‘खामोश
रहना चाहिये जहां..
दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण
गाते हों..!”
►# 19
“सफलता तभी शोर मचायेगी,
जब मेहनत खामोशी से करनी पड़ेगी।”
►# 20
“जब भी कभी इस दिलं को
उसकी याद आती है…
तो ये अपनी खामोशिया भी
खामोश हो जाती है…”
►# 21
“खामोशींयोकी भी अपनी
एक जूबा होती है…
बस ओ हर किसी को
समझ नही आती है..”
►# 22
“किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।”
►# 23
“शब्द तो हर कोई समझ जाता है।
तलाश सिर्फ उसकी जो खामोशी समझ ले।”
►# 24
“जब आपकी आवान किसी को चुभने लगे,
तो तोहफे में उन्हें खामोशी दे दीनिए”
मौन उद्धरण हिंदी में – Silence Quotes In Hindi

►# 25
“तेरी ‘ख़ामोशी में है कुछ बात ऐसी….
तेरा सोता हुआ चेहरा भी मुझे सुकून देता है।”
►# 26
“आपकी बेवजह ख़ामोशी मुझे ऐसे दर्द दिया…
जैसे चाये मे “”Top20″” डूब के मर गया…”
►# 27
“ख़ामोशी की राहें इतनी आसानी से नही बुनती हैं।
लफ़्ज़ और अहसास की चीख निकल जाने से सजती हैं ।।”
►# 28
“खामोशींयोकी भी अपनी
एक जूबा होती है…
बस ओ हर किसी को
समझ नही आती है…”
►# 29
“Har koi puchta hai
Muskurahaton ki wajah
Khamoshi ke piche ka dard
Koi padh nahi pata..”
►# 30
“खामोशी की भी अपनी जुबाँ होती हैं
जो हाले दिल चुप होकर बयाँ करती हैं।”
►# 31
“ख़ामोशी का अपना ही मज़ा है,
पेड़ों की जड़ें फड़फड़ाया नहीं करती।”
►# 32
“भले ही ‘शब्द’ को
कोई ‘स्पर्श’ नहीं कर सकता.
पर शब्द
सभी को स्पर्श कर जाते है।”
मौन चुप रहना उद्धरण – Silence Chup Rehna Quotes

►# 33
“अक्सर यह सोचता था की खामोश क्यों हो तुम
मुझे क्या पता था मेरी बातों से परेशान हो तुम !”
►# 34
“वक्त लगा हैं इस चेहरे को फिर से हंसने में..
लोगो को पास से देखा है हमने।”
►# 35
“डर सा लगता है
कोई फिर से खामोश ना कर दे।”
►# 36
“अब तो समझो मेरी खामोशी का कारण, ये
सिर्फ़ मेरी जुबान की खामोशी नहीं, ये मेरे
दिल की बात है।”
►# 37
“ना पूछो, हजारों के शोर में
हमारी खामोशी का राज।
अकेलेपन में जो सुकून है,
भरी महफिल में कहा।”
►# 38
“खामोश बाते बहोत है उन सुनसान रातों की
कद्र करनी पड़ी हमे उनके जज्बातों की।”
►# 39
“रफ्तार जिंदगी की थमी है यूँ
धड़कने ख़ामोश है साँसों के शोर से।”

😍👌🙏👍Post Covered in:😍👌🙏👍
01:- Killer Silent Quotes In Hindi
02:- Deep Silence Pain Feeling Shayari
03:- 2 Line Chup Rehna English Thoughts
04:- Attitude Love Girl Depression Shayri
05:- Boy Khamoshi On Sad Heart Instagram Status
06:- चुप रहने पर अनमोल वचन स्टेटस इन हिंदी
We sure you like these silence quotes in Hindi language. If you have your own unique silence quotes or thoughts then share with us, we would love to place it into our above content.