समय एक ऐसी इकाई है जिसे हम बिना सोचे-समझे खर्च कर देते हैं। हम सोचते हैं कि यह एक अंतहीन वस्तु है, लेकिन वास्तव में, बुद्ध के विशेष शब्दों में, “परेशानी यह है कि, आपको लगता है कि आपके पास समय है।” तो, मुझे लगता है, यह आपको आपके महत्वपूर्ण समय का मूल्य दिखाएगा, जिसे आप मूल्यवान के रूप में उपयोग किए बिना खर्च कर रहे हैं। तो इसके बारे में सोचें और इसे ध्यान से खर्च करें।
हम ख़ुशी-ख़ुशी आपके लिए “Time Status In Hindi” जैसे अनूठे सुनहरे उद्धरण और विचार प्रस्तुत कर रहे हैं और भी बहुत कुछ। हम जानते हैं कि, हम किसी भी कीमत पर घड़ी की टिक टिक को रोक नहीं सकते हैं, केवल आप ही यह तय कर सकते हैं कि, अपने समय से आउटपुट कैसे प्राप्त करें जो आप किसी भी गतिविधि में खर्च कर रहे हैं।
Time Quotes In Hindi And English
►#
Ƹ⌚Ʒ
“पैसा
कमाने के लिये इतना वक्त
खर्च ना करो
की
पैसे””
खर्च करने के लिये
जिंदगी में वक्त ही ना मिले.”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“वक्त और किस्मत पर कभी
घमंड न करो
सुबह उनकी भी होती हैं जिनहें
कोई याद नहीं करता”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“जिन्दगी को आसान नही.
बस खुद़ को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता.
बस सम् को सही बनाना पड़ता है.”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय ही सबको तोड़ता है,
कोई और किसी को क्या तोड़ेगा..”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय अच्छा हो या बुरा सीख जरूर देता है और
अनुभव कैसा भी हो हौसला जरूर देता है,!”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम
बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी
जीना सीख लो।।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“Iske Saath Sirf
Chala Ja Sakta Hai…”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“न रात कटती है….और
न ही जिंदगी….
जिंदगी में एक इंसान
ऐसा जरूर आता है जो,
समय को धीमा कर देता है.”
Ƹ⌚Ʒ
Time Quotes In Hindi For Love

►#
Ƹ⌚Ʒ
“लोगों से सुना है।
समय बदल जाता है।
लेकिन समय बता रहा
वक़्त के साथ लोग बदल जाते हैं।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय दिखता नहीं लेकिन
बहुत कुछ दिखा जाता है”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय रहते समय सबको दे ,क्या पता आज जैसा समय
फ़िर रहे ना रहे”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“Samay ek aisi gaadi hai jismein
break bhi nahi aur reverse gear bhi nahi
hota !”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“अगर बुरी आदत समय पर ना
बदली जाए, तो बुरी आदत समय
बदल देती है।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“ज़िन्दगी भी गूगल
सर्च की तरह है,
जितना सवाल पूछते जाओगे,
समय आने पर,
वह सभीका उत्तर देती जाएगी.”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“धन को गवां देने पर तो
आप केवल निर्धन होते हो
लेकिन
समय को गवां देने पर
आप जीवन का एक
अनमोल हिस्सा गवां देते हो..!”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“बचा लो मुझे में गुजर जाऊंगा,,
कसम से वापस नहीं आऊंगा,
पर याद बहुत आऊंगा
लाऊंगा कभी हल्की सी हसी तो
कभी आंखे गीली कर जाऊंगा
..तो आजमा लो मुझे
में सच में गुजर जाऊंगा…..”
Ƹ⌚Ʒ
Time Quotes In Hindi Download

►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय, हर समय को बदल देता है!
सिर्फ समय को, थोड़ा समय दीजिए!”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“वक़्त के भी अजीब किस्से हैं,
किसी का समय कटता नहीं है,
और किसी के पास होता नहीं ।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“वक्त हालात को बदलता है।
और हालात इंसान को!”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“बादशाह तो
वक्त होता है
इन्सान तो
यूँ ही गुरुर करता है
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे
दीस्त.”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“वक्त बदलते देर नहीं लगती,
इसलिए कभी हद से ज्यादा
फूलो मत और अपनों को
कभी भूलों मत…
लोग बहुत
अच्छे होते है,
अगर हमारा
वक्त
अच्छा हो तो..”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय के साथ चलता है,
ना जाने फिर भी क्यू उससे
पीछे रह जाता हूँ”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“Samay ke
pas itna samay
nhi ki
tumhe
dubara samay de sake
,samay”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय के सामने इंसान बस एक खिलौना है,
समय जैसे चाहे वैसे इंसान के साथ खेलता है।”
Ƹ⌚Ʒ
Samay Quotes In Hindi

►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय कभी दिखता नहीं,
लेकिन बहुत कुछ दिखा देता है,
अपनापन तो सब दिखाते हैं,
लेकिन अपने कौन हैं यह तो समय दिखाता है।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय ना लगाओ तथ करने में ,
कि आपको क्या करना है वरना,
एक दिन समय तय कर लेगा की,,
आपका क्या करना है।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“याद रखना कभी कोई
नहीं मरता किसी के
बिना वक्त सबको जीना
सिखा देता है।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“किसी की जरूरत के समय….
उसे अपना समय दीजिए।
यकीन मानिए इससे अच्छा आपके
समय का सदुपयोग नही है।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय
कभी तुम्हारा,
कुभी मेराँ हो रहा है
येसमयक्यूँनहीं
हमाराहोरहाहै”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“वक़्त सबसे बड़ा जादूगर है..
….
ये जीवन के रंगमंच पर तमाशे रोज दिखाता है!”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“आपकी ख़ामोशी और बैचनीपन यह बताती हैं।
आपको आपके अपनों ने नहीं वक़्त ने अकेला कर
दिया हैं।”
Ƹ⌚Ʒ
Read Also:
• __________________________
• __________________________
• __________________________
►#
Ƹ⌚Ʒ
“परिवर्तन संसार का नियम हैं।
जो समय के साथ चलेगा
वो किस्मत बदलेगा
जो समय को हल्के में लेगा
वो समय के साथ बह जायेगा”
Ƹ⌚Ʒ
Unique Time Quotes In Hindi

►#
Ƹ⌚Ʒ
“वक़्त पर भी छोड़
देने चाहिए कुछ
उलझनों के हल,
बेशक जवाब देर से
मिलेंगे, मगर लाजवाब
मिलेंगे…”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“जिसे कोई नहीं सुधार पाता
उसे वक्त सुधार देता है.”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“कठपुतली ही तो है ये जीवन
कभी समय का,
कभी हालात का,
कभी वज़ह का,
तो कभी ख़यालात का।।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“SAMAY”” Ko Haraya Bhi
Nahi Ja Sakta.
“”SAMAY”” Se Jeeta Bhi
Nahi Ja Sakta.
Yeh Samay Hai.”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“वक़्त सबको बड़ा करता है,
किसी को कद में,
तो किसी को पद में।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“जो व्यक्ती समय का सम्मान करता है,
वो अपने जीवन के सारे लक्ष्य प्राप्त करता है,
संसार उसकी कला पहचानता है
और जो व्यक्ती समय का महत्त्व नहीं पहचानता,
संसार उसी को भूला देता है !!”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“जो काम करते वक्त रोज़ समय को देखा करते हैं।
यकीन मानो समय भी उन्ही की कदर करता है…”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय आता है, लोग आते हैं।
पर कुछ साथ नहीं रहता,
बस यादें रह जाते हैं।”
Ƹ⌚Ʒ
Time Status In Hindi

►#
Ƹ⌚Ʒ
“अब बुरा है
कल अच्छा भी आएगा,
यह वक्त है।
रुक थोड़ी जाएगा,
समय का काटा
चलते रहेगा,
‘आज’ तेरा है।
‘कल’ मेरा होगा !”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय ने क्या ख़ूब घुमाया है,
घड़ी वहीं की वहीं…
और लम्हें फरार है।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“सपना सपना ही रह जायेगा
अगर
वक्त पर पसीना नही बहाया तो”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“बस एक बार वक्त तो बदलने दो मेरा
तुने बस बाजी पलटी थी
मैने जिंदगी ना पलट दी तो कहना..!
वक़्त बड़ा धारदार होता है,
कट तो जाता है, मगर
-बहुत कुछ काटने के
बाद…!!”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“सफ़र की अधूरा नहीं छोड़ते
क्योंकि वापस आने में भी..
उतना ही समय लगता है,
जितना अधूरा सफ़र चलने में लगा था…..!”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय और मजबूरी दोनों इंसान को
गुलाम बना देते है।
इंसान की इच्छा के खिलाफ उसे
जीना सिखा देते है।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“Samay bhi itni tazzi se nhi badalta
jitni raftaar se log badalte hai”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“वक्त गूंगा नहीं मौन है,
वक्त आने पर बता देता है
किसका कौन है!!”””
Ƹ⌚Ʒ
Bad Time Quotes In Hindi

►#
Ƹ⌚Ʒ
“जीवन का सबसे बड़ा गुरु
वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता
है वो कोई नहीं सीखा”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय से पहले
समय के बाद
कुछ अच्छा सीखलो ।
कुछ नहीं कर सकते ।
कुछ अच्छा जान लो ।
कुछ नहीं कह सकते ।
कुछ अपने आप को
कुछ जानोगे की क्या ।
पहचान लो ।
कुछ पहचानोगे ही क्या ।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“वक़्त भी लेता है करवटे
कैसी कैसी
इतनी तो उम्र भी नहीं थी जितने
हमने सबक सीख लिए”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“ये समय बहुत ही अजीब होता है,
आप इसे जितना बर्बाद करेगे,
ये भी आपको उतना ही बर्बाद करेगा,
समय निकलने पर, सिर्फ पछतावा रहेगा।”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय हर समय को बदल देता है।
बस समय को थोड़ा समय चाहिए….”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय एक शक्तिशाली शस्त्र है।
जिसका है वह राजा, जिसका चला गया वह रंक”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“समय हर समय को
बदल देता है,
बस समय को थोड़ा
समय चाहिए !!”
Ƹ⌚Ʒ
►#
Ƹ⌚Ʒ
“””हम ‘मन के राजा’
और
‘समय के गुलाम है!”
Ƹ⌚Ʒ
Time Motivational Quotes In Hindi

►#
Ƹ⌚Ʒ
“जब समय का पहिया घूमता है।
तो नियत नतीजे दोनों बदल जाते हैं।”
Ƹ⌚Ʒ
😍👌🙏👍Post Covered in:😍👌🙏👍
01:- Time Status In Hindi
02:- Samay Motivational Quotes With Images
03:- Thought On Waqt Badalta Hai Whatsapp
04:- Inspirational Thoughts For Wqt Par Life Attitude
05:- Quote Related To Vakt
06:- वक्त पर समय सुविचार स्टेटस
07:- टाइम की है बात
हमें यकीन है कि आपको हमारी यह पोस्ट बेहद पसंद आई होगी। यदि आपके पास हिंदी में अपने स्वयं के अनूठे समय उद्धरण हैं, तो कमेंट बॉक्स में सबमिट करना कभी न भूलें। मुझे उम्मीद है कि यह लेख समय उपयोग गतिविधि में आपकी बहुत मदद करेगा। यह आपके जीवन को बदल देगा और बहुत कुछ।